Best Famous Vedic Astrologer in Chandigarh Mohali Punjab - Connect with the Best Famous Vedic Astrologer in Chandigarh Mohali Punjab to unravel the Astrology predictions that helps you to overcome the challenges.

Best Famous Vedic Astrologer in Chandigarh Mohali Punjab

हीरा

हीरा
क्या है?

हीरा शुक्र का रत्न है यानि इस का स्वामी शुक्र ग्रह है। यह भी एक दुर्लभ रतन है। भारत के प्राचीन ग्रंथों में हीरे के बारे में कई तरह के उल्लेख मिलते हैं। मतलब- हीरा क्या है, कैसा होता है, कहां मिलता है। इसके गुण व दोष क्या के हैं और इसका उपयोग किन-किन क्षेत्रों में किया जा सकता है। भारत में प्राचीन काल में ही हीरे को पहचाना जा चुका था और उसका उपयोग किया जाता था। आजकल इसका प्रचलन खूब बढ़ चुका है । विभिन्न भाषाओं में इसका भिन्न-भिन्न नाम है । संस्कृत में इसे इंद्रमणि या वज्रमणि हिंदी में हीरा और अंग्रेजी में डायमंड से जाना जाता है। हीरे को रतनराज भी कहते हैं, क्योंकि यह अपने गुण, रूप व उपयोग के कारण अन्य रत्नों से सर्वश्रेष्ठ है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हीरा सबसे अधिक कठोर होता है। इसे किसी भी अन्य पदार्थ से ना तो खर्चा जा सकता है और ना ही खींचा जा सकता है। इस कारण इसके भीतर प्रवेश करने वाला प्रकाश संपूर्णत: लौट जाता है अर्थात प्रकाश का पूर्ण परावर्तन होता है। इसलिए हीरे की चमक अन्य रत्नों से अधिक होती है। प्राचीन काल से ही हीरे के विषय में ज्ञान अर्जित करने की इच्छा मानव हृदय में जागृत रहती है।

हीरा का धारक कौन ?

01

हीरा विष नाशक रत्न है। जो व्यक्ति जंगल में घूमते फिरते हो या जिनका विश्व वाले जानवर से अक्सर पाला पड़ता हो उन्हें हीरा अवश्य पहनना चाहिए।

02

जिस स्त्री या पुरुष को भूत प्रेत बाधा हो या भय हो उन्हें हीरा अवश्य पहनना चाहिए।

03

जो व्यक्ति संभोग या काम कीड़ा में कमजोर पड़ते हैं, जिनसे पत्नी संतोष ना होते हो, उन्हें हीरा अवश्य पहनना चाहिए। इससे निर्बलता भी दूर हो जाती है।

04

यदि किसी के घर में पति पत्नी के बीच कलह होता हो तो हीरा पहनना चाहिए।

05

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र शुभ भावों का स्वामी होकर 6 या 8 वे भाव में स्थित हो तो उसे हीरा अवश्य धारण करना चाहिए।

06

यदि कोई व्यापारी एजेंट हो, जिसे प्राय: अनेक व्यक्तियों से मिलना पड़ता हो अथवा जो प्रेमी या प्रेमिका एक दूसरे को वश में करना चाहते हैं, उन्हें हीरा धारण करने पर अवश्य लाभ होगा।

07

किसी भी ग्रह की महादशा में यदि शुक्र का अंतर चल रहा हो, तो हीरा पहनना परम लाभकारी होता है।

08

बल, विर्य और काम इच्छा बढ़ाने के लिए भी हीरा धारण किया जाता है ।

09

तुला अथवा वृष लग्न वाले व्यक्तियों को भी हीरा पहनना चाहिए।